जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर का होली स्नेह मिलन समारोह कल होगा



राजस्थान खबर:-जोधपुर । जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर का होली स्नेह मिलन समारोह कल शनिवार को शनिचर जी मन्दिर थान ट्रस्ट प्रांगण में आयोजित होगा ।
सह सचिव अनिल गोपा ने बतलाया कि होली स्नेह मिलन समारोह के साथ अपरान्ह में पुष्टिमार्गीय प्रणाली अनुसार महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में ठाकुर जी का फाग उत्सव पुष्प होली एवं किर्तन गायन का आयोजन होगा । इसके लिये अध्यक्ष डी के व्यास के नेतृत्व में टीम सदस्य रविन्द्र कुमार पुरोहित,श्याम सुन्दर बिस्सा , चन्द्र शेखर व्यास , सत्यदेव व्यास, सुरेन्द्र थानवी , सुरेश कुमार व्यास ,राम कुमार आचार्य नरेन्द्र बट्टू, ,के साथ महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा मधु व्यास व मनीषा व्यास घर घर जा कर होली फाग गायन होय होली खेले लछमोरो नाथ , धडियालो , कंलगी ,हालरो इत्यादी प्रमुख फाग गीतो के गायन के साथ निमन्त्रण का कार्य सम्पन्न किया । इस समारोह में पुष्करणा समाज मालवा के अध्यक्ष धनश्याम दास केवलिया उज्जैन के साथ जोधपुर शहर के गणमान्य पुष्करणा न्यातिगण भी शिरकत करेगे । समारोह के अन्त में प्रभुलक्ष्मीनाथजी के पूजन के साथ महाप्रसादी का आयोजन होगा ।
(सुरेश केवलिया )
सचिव
श्री जैसलमेर पुष्करणा समाज समिति