श्री श्याम धाम: विमर्शानन्द गिरी जी महाराज ने दिया प्रवचन,कल टी-सीरीज गायक कलाकार कमलेश शर्मा फूलेरा जमाएंगे रंग



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 03 मार्च। श्री श्याम धाम, बीकानेर में फाल्गुन उत्सव का अयोजन 1 से 4 मार्च तक किया जा रहा है। श्री श्याम धाम, बीकानेर में शुक्रवार को हवन तत्पश्चात् संर्कीतन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर लालेश्वर महादेव मन्दिर, शिवबाड़ी के अधिष्ठाता संवित् विमर्शानन्द गिरी जी महाराज ने आर्शीवचनों से भक्तों को सम्बोधित किया। श्री श्याम बाल संकीर्तन मण्डल समिति सार्वजनिक प्रन्यास, बीकानेर के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार शर्मा नेे बताया की शनिवार को दोपहर 2 बजे से फाग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। फाग महोत्सव में नारायण सिंह सांवरमल एंड पार्टी, राजलदेसर के द्वारा चंग-धमाल प्रस्तुति होगा साथ ही टी-सीरीज गायक कलाकार कमलेश शर्मा व अंकिता शर्मा द्वारा भजनों की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी एवं राधा कृष्णा के साथ पुष्पों की होली खेली जाएगी।