भयमुक्त होकर निकाल महिला शक्ति ने ठाकुर की रथ यात्रा,राजीव यूथ क्लब अध्य्क्ष ने किया स्वागत,जगह जगह हुवा स्वागत



THE BIKANER NEWS :-बीकानेर में फाल्गुन मास में मौसम भी जब फाल्गुनमय रहता है तो फिर बीकानेर वासी भी कहा पीछे रहने वाले है। जहां पूरे शहर में मंदिरों और घरों में ठाकुर जी को भी फूलों और गुलाब से होली खिलाई जाती है।इसी परंपरा को आगे बढाते हुवे संस्कृति रक्षक मंडल द्वारा पिछले साल रघुनाथ जी मन्दिर से निकाली इस बार फरसोलाई महादेव मंदिर से निकली जिसमें शहर की अनेक महिलाओ ने रंगबिरंगी चुनड़ी की साड़ियां पहन कर पहले मन्दिर में ठाकुर जी को गुलाब के पुष्पों से होली खिलाई और बाद में ठाकुर जी को रथ में बिठाकर शहर की गलियों से होते हुवे बारह गुवाड़, रतानी व्यास, हर्षो का चौक, गोपीनाथ भवन से होते हुवे दम्माणी चौक के गोपाल जी मन्दिर में समापन हुवा। इस बार शहर के लोगो ने इस बात को लेकर विरोध किया था कि ये यात्रा नही होनी चाहिए ।इसी विरोध को ध्यान में रखते हुवे महिला पुलिस यात्रा के साथ ही चल रही थी ताकि कोई विध्न पैदा ना करे रस्ते में रमक झमक के श्री भैरू जी ओझा ने चाय पानी की व्यवस्था की और ठाकुर की के पंचमेवे का प्रसाद लगाया। श्री अनिल जी कल्ला ने भी गोपीनाथ भवन के पास अपने घर के आगे सपरिवार यात्रा का फूलों से स्वागत किया और शानदार आयोजन बताया और कहा ऐसे कार्यकम हर साल होने चाहिए.पूरे रास्ते मे लोग फलक बिछाये खड़े थे।।हालांकि कुछ मनचले यात्रा के आगे पीछे महिलाओ की सँख्या पता करने के लिए भी घूम रहे थे।