THE BIKANER NEWS:-बीकानेर । हर्ष औऱ व्यास जाति के बीच खेले जाने वाले पानी डोलची के खेल में आज नाना ने दोहिते की पीठ पर डोलची से पानी की बौछार मारकर लगातार 56 वे वर्ष इस खेल को बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ खेला। जस्सूसर गेट निवासी मदन व्यास ने बताया कि वे पिछले 55 साल से लगातार इस खेल का हिस्सा रहे है। शनिवार को खेले गए पानी डोलची के खेल में व्यास ने अपनी तीसरी पीढ़ी दोहिते सुरेंद्र हर्ष की पीठ पर पानी की डोलची मारकर वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन किया। उन्होंने बताया कि इस खेल में वे इससे पहले अपने पिता फिर पुत्र और आज दोहिते के साथ हिस्सा लिया जो उमंग ओर उत्साह से भरपूर था। व्यास ने बताया कि प्रेम और सौहार्द्र के इस खेल का अपना इतिहास रहा है जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलता आ रहा है। नई पीढ़ी के साथ ये खेल खेलना अपने आपको युवा महसूस करना जैसा है। व्यास ने कहा कि समाज की ये महत्ती जिमेदारी है कि ऐसी परम्पराओं से समाज के युवाओ को जोड़े।