राजस्थान खबर:-मंदिर के लिए निकले बाइक सवार पति-पत्नी और भाभी को ट्रॉले ने रौंद दिया, जिससे तीनों की मौत हो गई। ये तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। साथ में दूसरी बाइक पर भांजा और बहन चल रहे थे। मामला उदयपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर भिंडर का है। ट्रॉले पर कोई नंबर नहीं है। मौके पर ही गाड़ी को छोड़ ड्राइवर फरार हो गया।
मंदिर जा रहे थे दर्शन को
बाइक पर हिंता निवासी शांतिलाल चौबीसा (48), उनकी पत्नी रुकमणी चौबीसा (43), शांतिलाल की भाभी कौशल्या चौबीसा (38) भींडर स्थित आशापुरा माताजी के जाने के लिए दोपहर करीब 12 बजे घर से निकले थे। भींडर जेतपुरा गांव के बाहर उनकी बहन और भांजे विनोद कुमार भी मिल गए। यहां से दो गाड़ियों पर जेतपुरा-धारता रोड से होकर जा रहे थे। भींडर थानाधिकारी मुकेश खोईवाल ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे मोड़ पर ट्रॉले ने आगे चल रही शांतिलाल की बाइक को चपेट में ले लिया।
एक ही बाइक पर सवार थे पति, पत्नी और भाभी। तीनों ने दम तोड़ा।
हादसा देखकर सहम गया भांजा
घटना के चश्मदीद और शांतिलाल का भांजा विनोद कुमार हादसा देखकर सहम गया। उसने बताया- मैं दूसरी बाइक पर साथ जा रहा था। मोड़ पर बिना नंबर का ट्रॉला तेज गति से आकर मामा (शांतिलाल) की बाइक को चपेट में ले लिया। मैंने जाकर तुरंत तीनों को संभाला। मामा (शांतिलाल) और मामी (रुकमणी चौबीसा) की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी मामी (कौशल्या चौबीसा) की सांसें चल रही थीं। इनको तुरन्त भींडर हॉस्पिटल ले गया। वहां से उदयपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। ट्रॉला ड्राइवर वहां से फरार हो गया। शांतिलाल मजदूरी करता है