बीकानेर। होली के दिन सदर पुलिस थाना क्षेत्र के कुचीलपुरा में हुई फायरिंग में एक युवक बाल-बाल बचा। स्थानीय निवासी सवाई सिंह ने इस आशय की रिपोर्ट तीन नामजद लोगों के खिलाफ दी है। आरोप है कि आरोपी मोहम्मद ताहिर, नियाज तैली, अख्तर उर्फ बाबूड़ी ने उस पर हमला किया है। इस दौरान जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। गोली सवाई सिंह के पास से होते हुए गुजर गई। जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर सवाई सिंह वहां से निकला। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या का प्रयास करने की धारा 307 जोड़ते हुए मामला दर्ज किया है।