बस से 15 लाख रुपए की ज्वेलरी चोरी,जोधपुर से बीकानेर आ रही थी मां-बेटी


THE BIKANER NEWS:- बीकानेर | बस में एक बार फिर ज्वेलरी चोरी का मामला सामने आया है। इस बार जोधपुर से बीकानेर आ रही मां-बेटी के साथ चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। बागड़ी मोहल्ला और सुनारों की गुवाड़ निवासी संतोष देवी ने कोतवाली थाने में तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी निशा और दोहिते रघुनाथ के साथ 6 मार्च को जोधपुर से बीकानेरआ रही थी। तभी नागौर के पास बस में बैठी तीन सवारियों ने उसकी ट्रॉली बैग को यह कहकर हटा दिया कि यह सवारियों के पैरों से टकरा रहा है। इसके बाद तीनों सवारियां बस से नीचे उतर गई। जब उसने
ट्रॉली बैग को घर में संभाला तो उसमें रखा पैंडल सेट और जड़ाऊ सेट नहीं था। इनकी बाजार।कीमत करीब 15 लाख रुपए थी। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर
जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी बस में बैठी सवारियों की ज्वेलरी चोरी होने की
रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है।