THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- कल रात को हुए दो अलग-अलग सडक़ हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक नापासर निवासी लालचंद (25) पुत्र रामचन्द्र मेघवाल कोटड़ी के पास मजदूरी करता है। बुधवार की शाम को वह खारी फांटा स्थित गुरु कृपा ढाबा के पास से बाइक पर जा रहा था। तभी रॉन्ग साइड से आए टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के दो टुकड़े हो गए और टैंकर युवक के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी प्रकार से सदर थाना क्षेत्र में हादसा चौखूंटी पुलिया के पास हुआ। हादसे में कोरियों का मोहल्ला निवासी विजयसिंह पुत्र गोपालसिंह चौहान की मौत हो गई। वहीं बाइक पर बैठा जयसिंह घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसा किस वाहन से हुआ इसका अभी पता नहीं चला है।