राजस्थान विवि के छात्रसंघ कार्यालय में तोडफ़ोड़


THE BIKANER NEWS राजस्थान विवि के छात्रसंघ कार्यालय में शुक्रवार को तोडफ़ोड़ का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी के कार्यालय का मुख्यद्वार तोडक़र भी सामान की भी तोडफ़ोड़ की गई है। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कल देर रात का है जब कुछ अज्ञात लोगों ने छात्रसंघ कार्यालय में लगे हुए गमले, कूलर आदि को गेट सहित तोड़ा डाला। इतना ही नहीं वह छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी के कार्यालय में भी जा घुसे और अंदर रखा हुआ सामान, वॉटरकूल, सोफा आदि में भी तोडफ़ोड़ की। तोडफ़ोड़ को किसने अंजाम दिया इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। घटना का पता सुबह लगा। कार्यालय में कर्मचारी सो रहे थे। सुबह जैसे ही घटना का पता लगा तो छात्रों की भीड़ जमा होे गई। इधर, पूरी घटना के बाद एक बार फिर विश्वविद्यालय में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। निर्मल चौधरी ने कहा कि पता चला कि देर रात शराब के नशे में कुछ असामजिक तत्वों ने आकर पत्थरबाजी की। इससे तोड़फोड़ हुई है। मामले में अभी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। गौरतलब है कि छात्रसंघ कार्यालय में इससे पूर्व भी एक बार तोडफ़ोड़ हो चुकी है।