कोलकाता खबर:-कोलकाता : मैदान थानांतर्गत मेयो रोड पर चलती बस से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी। मृतका का नाम पुतुल मुखर्जी (50) है। वह हुगली के रिसड़ा की रहनेवाली थी। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम 4.15 बजे पुतुल मुखर्जी जब बस से मेया रोड पर उतर रही थी तभी पैर फिसलने से वह सड़क पर गिर गयी। हादसे में महिला के सिर में गंभीर चोट आयी । आनन-फानन में उसे उद्धार कर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में ड्राइवर को हिरासत में लेकर बस को जब्त कर लिया है।