गणगौर पूजन को अमेरिका के बोस्टन शहर पहुंचाने वाले गोपाल दास सादानी नहीं रहे, संगठनों और गणमान्य लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।


कोलकाता खबर:-कोलकाता, 9 मार्च । माहेश्वरी सभा के भूतपूर्व मंत्री गोपाल दास सादानी (71) का गुरुवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया । धार्मिक और सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़चढ़कर हिस्सा लेते रहने वाले गोपाल दास सादानी विश्व
ज्योति संघ के सभापति थे। गणगौर पूजा के दौरान उनकी विशेष सक्रियता राजस्थानी समाज में उगणगौर पूजन को अमेरिका के बोस्टन शहर पहुंचाने वाले गोपाल दास सादानी नहीं रहेनकी लोकप्रियता का प्रमुख कारण रही। वीआईपी अंचल गवरजा माता मंडली के संस्थापक रहे गोपाल दास सादानी की प्रेरणा से बोस्टन (अमेरिका) में रहने वाले प्रवासी समाज ने वर्ष 2012 में वहां गणगौ पूजन आरम्भ किया। नींबूतल्ला स्पोर्टिंग क्लब के भूतपूर्व मंत्री और माहेश्वरी पुस्तकालय के सभापति रह चुके गोपाल दास सादानी गंगा आरती सेवा जैसे कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों से सक्रिय रुप से जुड़े हुए थे। उनके निधन पर श्री बड़ाबाजार लोहापट्टी सेवा समिति, श्री सिद्धिविनायक भक्त मंडल, नागरिक स्वास्थ्य संघ और जमुनालाल बजाज स्ट्रीट के सभी कपड़ा व्यवसायियों समेत समाज के सभी वर्गों ने
गहरा दुःख जताया है। बीते शाम नीमतल्ला घाट में उनकी अंत्येष्टि के मौके पर माहेश्वरी व अन्य समाज के लोगों ने पहुंचकर उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्येष्ठ पुत्र चक्रेश ने उन्हें मखाग्नि दी । बीकानेर के मोहता चौक सादानी गली में इनका पुश्तेनी मकान है