THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। रोट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष गौरव चौधरी एवं सचिव प्रिन्स करनाणी ने बताया कि भामाशाह सींगी परिवार के सौजन्य से एवं रोट्रेक्ट क्लब की प्रेरणा से डूंगर कॉलेज, रोटरी सर्कल के सामने एक जल मंदिर का लोकार्पण किया गया।
भामाशाह परिवार के किसन सींगी ने बताया की उपरोक्त जल मंदिर का निर्माण कार्य सींगी परिवार ने स्व• सीता देवी चेतन दास सींगी एवं उनकी पुत्रवधु स्व. कृष्णा देवी द्वारकादास सींगी व स्व• पुष्पा देवी दाऊलाल सींगी की पुण्य स्मृति में करवाया हैं।
प्रधानाचार्य जेपी सिंह ने भामाशाह का धन्यवाद करते हुए कहा कि 25000 विद्यार्थियों वाले इस महाविद्यालय में प्याऊ का निर्माण कर सींगी परिवार एवं रोट्रेक्ट क्लब महापुण्य के भागीदार बने हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डीआरआर दीपेन्द्र जाड़ोन ने बताया कि वर्षभर कॉलेज परिसर में कॉलेज के छात्रों के अतिरिक्त कई तरह की सरकारी परीक्षाओं को देने भी अन्य हज़ारों बच्चे आते रहते हैं, इस हेतु यह जल मंदिर की आवश्यकता दुगनी हो जाती है।
प्रकल्प संयोजक सी.ए योगी बागड़ी ने बताया कि उपरोक्त जल मंदिर में वॉटर कूलर एवं आर.ओ फि़ल्टर प्लांट के साथ अंडर ग्राउंड वॉटर टैंक का निर्माण भामाशाह परिवार द्वारा करवाया गया है।
इस दौरान नारायण दास सींगी, श्रीराम सींगी, गिरिराज सींगी, गोरधन सींगी, बल्लभ सींगी, योगेश सींगी, गोपी बल्लभ बागडी, श्याम सुंदर मोहता, भरत मोहता,ललित स्वामी, रोहित पचीसिया, भानु जिंदल, मयंक पुरोहित, काव्य अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
विदित रहे कि रोट्रेक्ट परिवार द्वारा पूर्व में भी शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानो पर आम जन हेतु शीतल पेय जल उपलब्ध करवाने की कड़ी में अनेक जल मंदिर का निर्माण करवा कर उनका सफल संचालन कर रहा हैं एवं अन्य जल मंदिर निर्माण कार्य गतिमान हैं एवं डूंगर महाविद्यालय परिसर में क्लब के प्रयासों से यह दूसरा जल मंदिर निर्माण करवाया गया हैं।