कोलकाता खबर:-श्री आदिशक्ति भूतनाथ सेवा समिति एवं श्री देवसर माता सेवा ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से मिलकर आज अर्थात रविवार को गिरीश पार्क स्थित हरियाणा भवन में निशुल्क नेत्र परीक्षण चश्मा वितरण और मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कुल 51 लोगों ने रक्तदान किया और 221 लोगों ने नेत्र परीक्षण करवाया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में श्यामपुकुर विधानसभा की विधायक एवं राज्य के मंत्री शशि पांजा सहित पार्षद राजेश सिन्हा, महेश शर्मा, विजय उपाध्याय एवं मीरा हाजरा उपस्थित थे। शिविर में पहुंच राज्य की मंत्री एवं विधायक शशि पांजा ने रक्त दाताओं से मुलाकात कर कहा कि रक्तदान एक महादान है और आज इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि मैंने आते ही यहां देखा कि दो महिलाएं अपना रक्तदान कर रही हैं। शिविर के कार्यक्रम संयोजक अरविंद जालान ने कहा कि हमारी संस्था पिछले 18 साल से काम करती आ रही है। हम धार्मिक कामों पर कम और समाज सेवा पर ज्यादा ध्यान देते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष राजकुमार जगनानी, विष्णु बागला, कैलाश गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, शंभू अग्रवाल जुगल किशोर गुप्ता एवं जितेंद्र अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के गणमान्य संस्थाओं ने अपनी भागीदारी दी।