जयपुर में बेकाबू लो-फ्लोर बस ने पहले लूना सवार को रौंदा, फिर बुजुर्ग को मारी टक्कर, दोनों की मौत



राजस्थान खबर:-जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में रविवार को तेज रफ्तार लो-फ्लोर बस ने लूना सवार युवक सहित मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए दोनों के शवों को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। जहां दिन में दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

थानाधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि हादसे में बिहार निवासी दिलखुश (20) और तारा नगर-सी झोटवाड़ा निवासी राधेश्याम सिंह (68) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह दिलखुश लूना से खिरणी फाटक अंडरपास के पास से जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही ओवर स्पीड लो-फ्लोर बस उसको रौंदते हुए निकल गई। बताया जा रहा है कि बस के नीचे लूना फंसने से बस अनियंत्रित हो गई। इसके बाद मॉर्निंग वॉक पर निकले राधेश्याम सिंह को टक्कर मार दी। हादसे के बाद लो-फ्लोर बस को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस के नीचे फंसे दिलखुश को लोगों की मदद से बाहर निकाला, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल राधेश्याम को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।