कोलकाता खबर:- बड़ाबाजार :/कल दिनाँक 12/03/2023 को श्री श्री मनसापुरण गवरजा माता मंडली की साधारण सभा का आयोजन सिंकदर पारा स्तिथ मंडली कार्यालय में ट्रस्ट के न्यासी एवं विगत वर्ष की कमेटी सहित समाज जनों की उपस्थिति में किया गया,जिसमें आने वाले वर्ष संवत 2080 हेतु मेला कमेटी का चयन चुनाव अधिकारी श्री छोटू लाल पुरोहित के देखरेख में सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर आशुतोष पुरोहित को, गिरिराज रतन जोशी को मंत्री पद पर और गोपाल पुरोहित को कोषाध्यक्ष पद सौपा गया!
सभी नव निर्वाचित सदस्यों का ट्रस्ट मंडल ने स्वागत कर और उपस्थित सभी सदस्यों से आने वाले मेले में पुरे उत्साहपूर्वक मेले को संपन्न कराने का आव्हान किया