बीकानेर: बस के ऊपर चढक़र बदमाशों ने कंडक्टर के साथ की मारपीट,लाठियों से पीटा


THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। मारपीट का मामला कोटगेट थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां गाड़ी में सवार होकर आये बदमाशों ने बस के ऊपर चढक़र बस से सामान उतार रहे बस के सहचालक को लाठियों से पीटा। पुलिस ने इस आशय का मामला दर्ज किया है। इस मामले में आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया है।
दरअसल, इस आशय की रिपोर्ट भोजासर फलौदी थानान्तर्गत भींयासर निवासी ओमप्रकाश विश्नोई पुत्र किशनाराम ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह बीके नन्दू ट्रैवल्स बस में कंडक्टर का काम करता है। कल सवेरे उसकी बस रानीबाजार ओवरब्रिज के निकट स्थित ट्रैवल्स कंपनी के ऑफिस के पास पहुंची। जहां वह बस के ऊपर से यात्रियों का सामान उतार रहा था। आरोप है कि उसी दौरान एक गाड़ी में सवार होकर आये आरोपी सुभाष, शीशपाल पुत्र हरजीराम, सुनील कुमार पुत्र बनवारी खीचड़, जेडी मगरा निवासी सुनील कुमार पुत्र मांगीलाल, सुभाष पुत्र मांगीलाल व शेराराम आये। आरोप है कि आरोपियों ने बस से सामान उतारते वक्त बस के ऊपर चढक़र उससे लाठी व डण्डों के साथ मारपीट की। जिससे उसको चोटें आई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।