बीकानेर:-नर्सिंगकर्मी की मौत नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन


THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के सामने रविवार सुबह नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई की कार से एक मोटरसाइकिल टकराने से घायल नर्सिंगकर्मी की मौत हो गई, जिससे नर्सिंगकर्मियों में रोष है। नर्सिंगकर्मियों ने सोमवार सुबह पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर के सामने धरना शुरू कर दिया है। सदर सीआइ लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि नोखा विधायक बिहारीलाल अपनी कार से गनमैन के साथ राजमाता सुशीला कुमारी की अंत्येष्टी में शामिल होने आ रहे थे। पीबीएम के बच्चा अस्पताल के सामने मुख्य सड़क पर एक मोटरसाइकिल विधायक की गाड़ी से टकरा गई। इससे मोटरसाइकिल सवार मोहम्मद हसन घायल हो गए। मोहम्मद पीबीएम अस्पताल में नर्सिंगकर्मी है और ड्यूटी के बाद मोटरसाइकिल पर घर जा रहे थे। इस दौरान अस्पताल के बाहर दुर्घटना के शिकार हो गए। नर्सिंगकर्मी की हालत बिगड़ने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। जयपुर ले जाते समय बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। देररात को उसका शव वापस बीकानेर लाकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सोमवार सुबह नर्सिंगकर्मी मोर्चरी के आगे एकत्रित हो गए। नर्सिंगकर्मियों ने मृतक आश्रित के एक परिजन को नौकरी एवं मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन में छाेटूराम चौधरी, अमरसिंह गाेदारा, जगदीश कालवा, कमल कुमार जोशी, दीपक गौड़, इमदाद अली सहित पीबीएम के अनेक नर्सिंगकर्मी शामिल हैं।