पीबीएम हॉस्पिटल नर्सिंग स्टाफ और मरीज के बीच हुई हाथापाई,पुलिस पहुची मौके पर



THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। हॉस्पिटल में लोग अपना इलाज कराने जाते है और बीमारियी को ठीक करवाते है नर्सिंग स्टाफ भी 24 घण्टे सेवा में लगे रहते है लेकिन कभी कभी कोई मामूली बात पर मरीज और नर्सिंग स्टाफ में कहासुनी हो जाती है जिस से हॉस्पिटल लड़ाई का मैदान बना जाता है।कल भी एक ऐसा ही नज़ारा ट्रोमा सेंटर में देखने को मिला।एएसआई तनेराव सिंह जी ने बताया कि तिलक नगर निवासी संजय ने परिवाद दिया है।परिवाद में लिखा कि वह ट्रोमा सेंटर में टीटी का इंजेक्शन लगाने गया था लेकिन स्टाफ ने इंजेक्शन दूसरी जगह लगाने का बोला।इसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हो गई और नर्सिंग स्टाफ एकत्रित हो गये और मारपीट करनी शुरू कर दी।उधर स्टाफ ने कहा की मरीज के साथ काफी युवक थे जो ट्रोमा सेंटर में शोर शराबा कर रहे थे और राजकीय कार्य मे बाधा डाल रहे थे,जिसके लिए उन्हें मना किया बस इसी बात को लेकर हंगामा हो गया और हाथापाई हो गई। गार्ड ने बीच बचाव किया आज सीसीटीवी देख कर घटना की हक़ीक़त पता की जाएगी।फिलहाल इस सम्बंध में देर रात तक कोई रिपोर्ट दर्ज नही हुई है