विधायक की गाड़ी से नर्सिंगकर्मी की मौत मामले में नया मोड़



बीकानेर में 2 दिन पहले पीबीएम हॉस्पिटल के बाहर एक नर्सिंगकर्मी की सड़क हादसे में मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मूतक के भाई ने गाड़ी चालक के बजाय विधायक बिहारीलाल के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है। ऐसे में मामले की छानबीन CID CB के पास चली गयी है बिधायक का कहना है कि ये मेरे खिलाफ साजिश है। क्यों कि गाड़ी मेरा ड्राइवर चला रहा था और मैने सहयोग किया था और अपनी गाड़ी थाने भिजवा दी थी।गलत FIR से उसके परिवार को लाभ नही मिलेगा क्यों कि इंशोरेंस सहित कई क्लेम गलत एफआईआर के आधार पर मिलने में दिक्कत आती है। विधायक के समर्थक कोंग्रेस पर आरोप लगा रहे है और अब तक इस मामले में शांत रहने वाला विधयक भी नाराज़ नजर आ रहा है