मशहूर सिंगर मिलिंद गाबा ने मोहत्ता चौक निवासी जोशी के निधन पर किया शौक़ व्यक्त


बॉलीवुड़ पंजाबी सिंगर मिलिन्द गाबा ने बीकानेर शहर परकोटे के मोहता चौक निवासी केशव नारायण जोशी के निधन पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर केशव के साथ अपनी फोटो सांझा करके केशव के प्रति अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त की है। बतादे की केशव नारायण और सिंगर मिलिन्द गाबा का आपस मे बहुत ही अच्छा सम्बन्ध था और केशव मिलिन्द को अपना बड़ा भाई मानता था और हाल ही में मिलिन्द जब बीकानेर आये तो केशव से खाश मुलाकात भी की ओर साथ ही केशव ने उनके साथ कुछ पल व्यक्त किये। केशव की खबर सुनकर मिलिन्द काफी हताश है। मिलिंद गाबा एक पंजाबी गायक, संगीतकार और संगीत निर्माता है, जिन्हें म्यूजिक एमजी नाम से भी जाना जाता है।उनके द्वारा कई पंजाबी गानों में काम किया गया।वेलकम बैक फ़िल्म में उनके द्वारा शीर्षक गाना भी गया है।इसके अलावा उनके द्वारा बस तू, दिल्ली वाली ज़ालिम गर्लफ्रैंड में भी आवाज दी गयी है।