कोलकाता खबर:-बीकानेर में 9 अप्रैल को आयोजित होने वाले “पुष्करणा महाकुंभ” का निमंत्रण समाज के बन्धुओ देने का सिलसिला जारी है इसी क्रम में आज कोलकाता महानगरी के बड़ा बाजार में समाज के गणमान्य लोगों को बीकानेर आने का निमंत्रण दिया व पोस्टर का विमोचन भी समाज के बंधुओं द्वारा किया गया, पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में उपस्तिथ रहे सर्व श्री श्याम सुंदर जी व्यास, अशोक जी बिस्सा, हीरालाल जी किराडू, किशन जी बिस्सा, शेरिया महाराज, मनमोहन जी बिस्सा, गोविंद लाल जी पुरोहित, कुंजबिहारी जी पुरोहित, किशन जी पुरोहित आदि और निमंत्रण पोस्टर बीकानेर के कथावाचक पं. किशन जी व्यास “भाई श्री” की अगुवाई में पहुचा..
बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m