जी- 20 वाराणसी में बीकानेर की संस्कृति का होगा प्रदर्शन



बीकानेर, 15 मार्च। अतुलनीय विरासत मान्यता संस्थान द्वारा आगामी जी-20 सम्मेलन में बीकानेर की संस्कृति और विरासत को प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया जाएगा। संस्था के प्रतिनिधि संदीप नौलखा ने बताया कि आगामी जी-20 वाराणसी (यूपी) में बीकानेर की हेरिटेज, कला, संस्कृृति, मंदिर स्थापत्य कला का प्रदर्शन अतुलनीय विरासत मान्यता संस्थान द्वारा किया जाएगा।संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि डेजर्ट परिक्षेत्र, करणी माता मंदिर और श्रीकोलायत को भी प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा। उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को संभाग में पर्यटन के पारंपरिक स्थानों के साथ संभावित नये पर्यटन स्थलों का चिन्हीकरण कर योजनाबद्ध रूप से प्रचार -प्रसार करने के निर्देश दिए।