THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।शहर में बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा। दो दिन में 3 मोटरसाईकिल चोरी होने के मामले सामने आए है। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित आचार्यों की बगेची से एक साथ दो मोटरसाईकिल चोरी हो गई। इस संबंध में सियाराम जी की गुफा के पास रहने वाले राकेश कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। राकेश ने बताया कि 14 मार्च को आचार्यों की बगीची से उसकी व उसके परिचित की दो मोटरसाईकिलों को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इसी तरह करणी नगर पवनपुरी स्थित मकान के आगे खड़ी बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में रमेशचन्द्र शर्मा ने व्यास कॉलोनी पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 15 मार्च को मोटरसाईकिल आरजे 31 सीए 0155 को मकान के साईड में खड़ी थी, जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।