THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। बीकानेरी रबड़ी को पूरे देश में पहचान दिलाने वाले मनका महाराज के निधन से बीकानेर के मानस पाठी प्रेमियों को भी छती पहुची है ।मनका महाराज वरिष्ठ मानसपाठी,पूनरासर पारायण सेवा समिति के अहम सदस्य संरक्षक रहे है। स्व.श्री लक्ष्मीनारायणजी जोशी (मनका महाराज) की याद में सुंदरकांड के पाठ से भावपूर्ण श्रद्धांजलि का आयोजन रखा गया । श्रद्धांजलि व रामायण पाठ का आयोजन मोहता चौक स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में ही रखा गया जिसमें बीकानेर के तमाम रामायण पाठी शामिल हुए। प्रसिद्ध नगाड़ा वादक प्रेम सागर ने बताया कि रामायण पाठ में नारायण जी पुरोहित, भंवर जी पुरोहित, भंवर जी सारस्वत, बुलाकी जी, हनुमान जी, नरेश जी, बजरंग जी, श्याम जी मोहता, बंटी मोहता, गिरधर जी मोहता, आसाराम जी जोशी, अजय मारू, गोपाल जी, महेंद्र जी बसंत आचार्य, व अन्य रामायण पाठी उपस्थित रहे। आयोजन श्री पूनरासर परायण सेवा समिति, हनुमान सेवा समिति, लाल मंडल, एकाएक मंडल आदि के तत्वाधान में किया गया।
बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26