कैम्पर-कार भीषण भिडंत, उड़ गए परखच्चे, 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत



राजस्थान खबर:-: जैसलमेर के सम-कनोई मार्ग पर गुरुवार को कैम्पर और कार में भिडंत में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया है। हादसा सम से 7 किलोमीटर दूर हुआ। कार सवार लोग सम से कनोई की तरफ जा रहे थे जबकि कैम्पर कनोई से सम की ओर जा रही थी।
हादसे की जानकारी मिलने पर सम थानाधिकारी ऊर्जाराम मय जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे में छत्रैल निवासी शिरदी (40) पत्नी मुकिम खां और फातमा (30) पत्नी हबीब खां की मौत हो गई। कार सवार अनीशा (6) और बोलेरो सवार भगवंती पत्नी तनेरावसिंह घायल हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद छत्रैल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।