THE BIKANER NEWS,:-बीकानेर पुलिस ने आम जनता के खोये फ़ोन ढूंढ निकाले।मिसिंग रिपोर्ट्स पर पुलिस ने दिया ध्यान
मोबाइल की मिसिंग रिपोर्ट्स पर एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन पर हुई प्रभावी कार्रवाई लोगों के 125 से अधिक मिसिंग मोबाइल ढूँढ निकाले जिनकी कीमत क़रीब चालीस लाख बताई का रही है।
अधिकतर मोबाइल EMI पर निम्न मध्यम वर्ग के लोगों के है
पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साईबर सैल की कार्रवाई
Adsp ग्रामीण सुनील कुमार ,ASP सिटी हरिशंकर एंड टीम की कार्रवाई
हैड कांस्टेबल दीपक यादव की रही अहम भुमिका..आम जनता में बढ़ा है पुलिस पर भरोसा