बीकानेर। बीकानेर में अतिक्रमण हटा रहा एक व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया। उसको पीबीएम में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि संभागीय आयुक्त ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दे रखे है। ऐसे में श्याम सुन्दर (30) पुत्र पूनमचन्द अपनी दुकान के आगे से खुद ही अतिक्रमण हटा रहा था। इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। जिससे वह घायल हो गया।