प्रदेश मे मुख्यमंत्री ने 19 नए जिलों कि घोषणा कि है।
नए बने जिलों मे अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग ,डीडवाना, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर ,जयपुर पश्चिम, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपुतली, नीमकाथाना, फलोदी, सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा इन19 नवीन जिलों की घोषणा के साथ प्रदेश में अब 50 जिले हो गए है