युवा चित्रकार को मिलेगा कलानंद अवार्ड,मुम्बई में होगा आयोजन



THE BIKANER NEWS:-जयपुर जयपुर: शहर के युवा चित्रकार को कलानंद छात्रवृत्ति पुरस्कार की घोषणा हुई है। आपको बता दे की पवन शर्मा मूलतः बीकानेर के साले की होली चौक के पास कोकड़ी बाग का रहने वाला है और 12वी तक कि पढ़ाई एम एम स्कूल में की थी उसके बाद जयपुर में पढ़ाई के लिए चला गया।

प्रफुल्ला धानुकर आर्ट फाउंडेशन मुम्बई की ओर से दिया जाने वाला यह पुरस्कार मुम्बई में एक अप्रेल को आयोजित होगा। यहां पवन शर्मा को भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। यह कलानंद छात्रवृत्ति पेंटिंग श्रेणी में मेरिट ग्रांट यानी पुरस्कार के रूप में मानी जाती है। इसमें पुरस्कार स्वरूप 20 हजार रुपए और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। यह प्रमाण पत्र कलानंद प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर दिया जाएगा। यह समारोह 1 अप्रैल, 2023 को शाम 5 बजे कार्ल खंडालावाला गैलेरी, सीएसएमवीएस में आयोजित किया जाएगा।

पवन शर्मा को यह छात्रवृत्ति पुरस्कार इंस्पायरिंग इंडिया थीम के तहत अपनी कलाकृति तैयार की थी, जिसका शीर्षक उन्होंने फोर्च्यून टेलर रखा। इस कलाकृति का चयन पुरस्कार के लिए किया गया है। यह कृति एक्रेलिक रंगों के जरिए केनवास पर बनाई गई हैं।

बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26