बीकानेर। बीकानेर के बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में कक्षा 10 की एक छात्रा को टैक्सी चालक बहला-फुसला भगा ले गया। जाते वक्त छात्रा अपने घर से हजारों रुपये व सोने-चांदी के जेवर भी अपने साथ ले गई। इस आशय का मामला पीडि़त पिता ने बीछवाल थाने में दिया है। इसी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी व उसकी नाबालिग लडक़ी को दस्तयाब करने की मांग को लेकर परिजनों ने पुलिस अधीक्षका कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
रिपोर्ट के मुताबिक कक्षा 10 की छात्रा की उम्र 16 साल व छह माह बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि छात्रा हुसंगसर निवासी श्याम सिंह की टैक्सी में स्कूल जाती थी। आरोप है कि 15 मार्च की रात को अपने साथ दो और लोगों को लेकर उसके घर आया था। आरोप है कि जहां श्याम सिंह ने उसकी बेटी को शादी करने का झांसा देकर बहला फुसला भगा ले गया। आरोप है कि आरोपी श्याम सिंह उसकी नाबालिग बेटी को मोटर साइकिल पर बैठाकर भगा ले गया। आरोप लगाया है कि जाते वक्त 60 हजार रुपये नगदी व सोने-चांदी के जेवर भी ले गया। इसमें उसके दोनों दोस्तों ने सहयोग किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।