राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, स्पेशल CP और DCP भी मौजूद



भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में यौन पीड़िताओं के बयान को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले में जारी किए गए नोटिस का जवाब नहीं देने पर रविवार को राहुल गांधी के दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि इस दौरान दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा भी उनके घर नोटिस के मामले में पहुंचे है। पुलिस ने राहुल गांधी के आवास के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए है।
दिल्ली पुलिस ने जारी किया था नोटिस
आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में आखिरी दिन कहा था कि आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है। इस मामले में 16 मार्च को दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी किया था। इसमें पूछा गया गया कि वो कौन सी महिलाएं है, जिनकी जानकारी मांगी थी। लेकिन अभी तक राहुल गांधी ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है। अब दिल्ली पुलिस उनके घर पहुंच गई है।