THE BIKANER NEWS;/बीकानेर पुलिस की 95 टीमों ने रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। रेड की इस कार्रवाई में एसपी तेजस्वीनी गौतम खुद शामिल रही। इस दौरान गैंगस्टर आनंदपाल सिंह और रोहित गोदारा के गुर्गों के साथ ही राजू ठेहट हत्याकांड में फरार एक आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस को अलग-अलग कार्रवाई में एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर दो जिंदा कारतूस, एक 12 बोर बंदूक मय 42 जिंदा कारतूस, दो 22 गन, एक एयर गन और बुलेट प्रुफ जैकेट बरामद की गई है।
पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया- अपराधियों पर बड़ा प्रहार करते हुए रविवार को एक साथ पांच सौ पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई की। 95 टीमों का गठन किया गया। ये टीम साठ गाडिय़ों में बीकानेर जिले के अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची। इस दौरान नोखा में एक प्रकरण में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक राजू सिंह है। इसी राजू सिंह को आनन्दपाल ने फरारी के वक्त अपने हथियार और बुलेटप्रुफ जैकेट दिए थे। अवैध हथियारों, जिंदा कारतूसों व बुलेट प्रुफ जैकेट बरामद किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक आज अलसुबह ९५ बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी गई। जिसमें आनंदपाल गैंग के सक्रिय सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।