THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। 9अप्रैल को होने वाले महाकुंभ की तैयारी और समाज के व्यक्तियी को निमंत्रण का सिलसिला जारी है। आज उदयगिरी महाराज की 135 वी बरषी के पुण्य दिवस पर उदय गिरी जी की बगेची में श्री नथमल जी पुरोहित के तत्वाधान में पुष्करणा समाज के गणमान्य लोगों ने पुष्करणा महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन किया।कार्यक्रम में श्री महेश जी व्यास,पूना महाराज,नवल जी, हरि नारायण जी,बलदेव जी व्यास, किशोर जी,करणीदान जी सहित अनेक पुष्करणा बन्धु उपस्तिथ रहे। उदयगिरि महाराज की पूजा अर्चना और आरती कर के सब ने आशीर्वाद लिया।