बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में गफलत व लापरवाही से ट्रेलर को चलाते हुए बुजुर्ग को टक्कर मार दी। बुजुर्ग के पैर को वाहन से कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस आशय की रिपोर्ट घायल बुजुर्ग के पुत्र पुराना बस स्टैण्ड घड़सीसर रोड शिवा बस्ती निवासी रणजीत दास ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक पुराना बस स्टैण्ड नोखा रोड पर उसके पिता सुनील दास को नोखा की ओर से आ रहे ट्रेलर के चालक ने गफलत व लापरवाही से ट्रेलर को चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे ट्रेलर उसके पिता के दाहिने पैर के ऊपर से निकल गया। इससे उसके पिता घायल हो गये। रिपोर्ट के आधार पर ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।