बीकानेर। अपने पिता के साथ स्कूटी पर जा रही लडक़ी के हाथ से मोबाइल छीनने का मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र में सामने आया है। लुटेरों ने चेहरे नकाब से ढक रखे थे। यह वारदात गंगाशहर पेट्रोल पम्प के पास रामरतन कोचर सर्किल के नजदीक हुई। पंचमुखा हनुमान मंदिर क्षेत्र निवासी प्रेमरतन तंवर शाम करीब पौने पांच बजे अपनी बेटी व भतीजी को स्कूटी पर कोचिंग सेंटर से घर ला रहा था। इस दौरान बेटी के हाथ में मोबाइल फोन था। सर्किल के पास पहुंचने पर पीछे से बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवकों ने झपटा मारकर उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। प्रेमररतन ने स्कूटर रोका तब तक बदमाश गोपेश्वर मंदिर रोड से मोटरसाइकिल भगा ले गए।