राजस्थान खबर:- मेहंदीपुर बालाजी. थाना क्षेत्र के करोड़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से चार छप्परपोश में आग लग गई। घटना में नकदी, जेवरात व घरेलू सामान सहित अनाज जलकर राख हो गया। भगवान, शिवचरण, मुनेन्द्र व रविन्द्र मीना के कच्चे घरों पर आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम से घरों में मौजूद लोग जान बचाकर भाग निकले।
इस दौरान घर में रखे गैस सिलेंडर में धमाके से लोगों में दहशत फैल गई। आग इतनी भयानक थी कि घर में रखा पूरा सामान राख के ढेर में तब्दील हो गया। महुवा व बांदीकुई से पहुंची दमकलों से आग पर क़ाबू पाया। एएसआई मुकेश गुर्जर ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। पीडि़तों ने बताया कि घर में ढाई लाख रुपए नकद , लाखों का ज़ेवरात, घरेलू सामान सहित कऱीब 80 क्विंटल गेहूं जलकर राख हो गया।