मुरलीधर व्यास कॉलोनी में हुई फायरिंग और चाकूबाजी की घटना,तीन घायल



जानकारी मिली है कि नया शहर इलाके के मुरलीधर नगर में चाकूबाजी और फायरिंग की वारदात,महिला समेत दो युवक घायल। घायलों को गंभीर हालत में पीबीएम ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। पुलिस मौके पर पहुंची, एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। रंजिश को लेकर हुई वारदात में राहुल,प्रफ्फुल और एक युवति शामिल। एक युवक के छाती में लगी है गोली। कारणों का पता नही चला है