हावड़ा स्टेशन से करोड़ो का सोना और आभूषण बरामद



कोलकाता खबर:हावड़ा स्टेशन से रविवार को लाखों रुपये बरामद हुवे तो तो वही सोमवार को लाखी के आभूषण और सोने के साथ गिरफ्तार किया है। सोमवार रात करीब 9बजे के आसपास आरपीएफ अधिकारियों को 8 नम्बर प्लेटफ़ॉर्म पर एक व्यक्ति हाथ मे बेग लिए व्यक्ति पर शक हुवा।व्यक्ति के पास जाकर जब तलाशी ली गयी तो बेग से सोने के आभूषण और भारी मात्रा में सोना मिला गिरफ्ताए व्यक्ति का नाम चंद्रभान मिश्रा है वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।