जयपुर में पुष्करणा महाकुंभ पोस्टर विमोचन



THE BIKANER NEWS:-जयपुर में पुष्करणा ब्राह्मणों द्वारा आयोजित मंडलेश्वर महादेव महोत्सव व होली स्नेह मिलन 2023 समारोह में कल 9 अप्रैल को बीकानेर में होने वाले पुष्करणा महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन राजस्थान पुष्करणा ब्राह्मण परिषद संस्था के प्रदेशाध्यक्ष महेश व्यास ने समाज के गणमान्य बन्धुओं द्वारा करवाया, पोस्टर विमोचन में कार्यक्रम में श्री मनोज जी व्यास (पूर्व न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर), श्री प्रदीप जी व्यास (पूर्व IPS, IG राजस्थान), श्री गोविंद नारायण जी पुरोहित (पूर्व IPS, DIG राजस्थान), श्री राजू जी कल्ला व श्री पीयूष जी किराडू (पार्षद नगर निगम जयपुर ग्रेटर), श्री मनीष जी केवलिया, श्री अरुण जी बोहरा, श्री जे.पी शर्मा, श्री विनोद जी पनिया आदि उपस्तिथ रहे व सभी ने समाज के बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया।