जजेस घाट में नहाने के दौरान डूबे 2 युवक



कोलकाता : बुधवार की सुबह परिवार के साथ जजेस घाट पर स्नान करने के लिए आए दो भाइ हुगली नदी में डूब गए। सूत्रों के मुताबिक खिदिरपुर के रहने वाले नितेश साव (17) और सनी साव (21) परिवार के साथ जजेस घाट पर स्नान करने के लिए आए थे। नितेश जब नदी में नहा रहा था तभी नदी में आई ज्वार के कारण वह नदी में डूब गया। भाई को डूबता देख नितेश का बड़ा भाई सनी जब उसे बचाने गया तो वह भी नदी के तेज प्रवाह में डूब गया। दोनो भाइयों को डूबता देख परिवार के लोगों ने स्थानीय लोगों से सहायता मांगी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोलकाता रिवर पुलिस की टीम दोनो भाइयों की तलाश कर रही है।