आज उदयरामसर एनएलसी रोड़ पर KMR रिसॉर्ट का भव्य उद्धघाटन



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर उदयरामसर एनएलसी रोड़ पर KMR रिसॉर्ट का भव्य उद्धघाटन आज बहुप्रतीक्षित फैमिली रिसॉर्ट KMR का आज भव्य शुभारंभ है , रिसॉर्ट के प्रबंधक श्री रौनक राठी ने जानकारी देते हुए बताया की लम्बे समय से एक ऐसे परिसर की मांग थी जिसमे परिवार के साथ आप सभी सुविधा सहित समय व्यतीत कर सके , हमने एक ही स्थान पर बहुत कुछ नया अनुभव देने का प्रयास किया है जैसे की टर्फ ग्राउंड , मानव निर्मित झील में भोजन व्यवस्था, स्विमिंग पूल, किड्स गार्डन, कैफे एरिया आदि एक बार पधारकर अनुभव लेने के बाद ही आपको हमारे परिसर की गुणवत्ता का आभास होगा । खाने की श्रेणी की बात करे तो हमारे यहां मल्टी कुजिन व्यवस्था रहेगी जिसमे पूर्ण रूप हाइजेनिक खाना आपको परोसा जाएगा फिलहाल एक दिन के कार्यक्रम के लिए यह रिसॉर्ट शादी जन्मदिन और अन्य पार्टियों हेतु बुकिंग के लिए भी उपलब्ध रहेगा।