बीकानेर। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में वाहन चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर पीबीएम के चिकित्सक स्टॉफ पार्किंग से एक बोलरो गाड़ी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस आशय की रिपोर्ट चूरू के कोटवाद निवासी सुशील सिंह राठौड़ ने सदर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसने अपनी बोलेरो गाड़ी को चिकित्सक स्टाफ की पार्किंग में खड़ा किया था। आरोप है कि 21 व 22 मार्च के बीच अज्ञात उसकी बोलेरो गाड़ी चुरा ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।