THE BIKANER NEWS:-श्री माहेश्वरी महिला समिति की ओर से रविवार को स्थानीय नृसिंह भवन में गणगौर उत्सव का आयोजन किया गया है। समिति की अध्यक्ष मंजू दम्माणी ने बताया कि उत्सव के दौरान मेहन्दी,प्रांतीय वेशभूषा,गणगौर पूजा थाली सज्जा प्रतियोगिताएं रखी गई है। वहीं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। जिसमें समाज की युवतियां व महिलाएं राजस्थानी व पारम्परिक गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां देगी। सचिव चन्द्रकला कोठारी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त प्रतियोगिताओं की विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी शशिमोहन मून्दड़ा व विशिष्ट अतिथि सीओ सदर शालिनी बजाज होगी। कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है।