ढाई करोड़ के गहने पहनकर निकली गवर माता की सवारी



राजस्थान खबर:-राजस्थान में आज धूमधाम से गणगौर मनाई जा रही है। 2.5 करोड़ के गहने पहनकर निकली गवर माता की सवारी:जयपुर में राजसी ठाठ के साथ निकली गणगौर, पूर्व राजपरिवार के सदस्यों ने की पूजागह गणगौर मां की सवारी निकाली जा रही है। जयपुर, जोधपुर में पारंपरिक तरीके से पर्व मनाया जा रहा है। इसमें सबसे खास है जयपुर में गणगौर की सवारी। जयपुर के पूर्व राजपरिवार के निवास से गणगौर माता की सवाली निकाली गई। त्रिपोलिया गेट पर पूर्व राजपरिवार के मुखिया पद्मनाभ सिंह ने गणगौर सवारी की अगवानी की। वहीं, जोधपुर में 2.5 करोड़ (4 किलो सोने) के गहने पहनकर गवर माता की शोभायात्रा निकाली गई।

पूर्व राजपरिवार की पूजा के बाद त्रिपोलिया गेट से निकली गणगौर की सवारी।

जयपुर की परंपरा को निभाते हुए राजसी ठाठ से निकलने वाली इस सवारी को देखने के लिए विदेशी सैलानियों में खासा उत्साह दिखा। दुनियाभर के अलग-अलग देशों से लोग सिर्फ जयपुर की गणगौर की सवारी देखने आए हैं।

विदेशी मेहमानों के लिए त्रिपोलिया गेट के सामने स्थित हिंद होटल की छत पर खास मेहमानों के लिए इंतजाम किए गए।

गणगौर की सवारी से पहले लोक कलाकार झूमते गाते सड़क पर निकले।