कोलकाता:-अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार



कोलकाता ख़बर :-दमदम : नागेरबाजार थानांतर्गत मधुगढ़ इलाके में अवैध हथियार के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम आलोक गायन है। उसके पास से एक बंदूक एवं चार कारतूस बरामद क‌िये गये हैं। पुलिस के अनुसार अभियुक्त आलोक गायन दमदम इलाके में कई आपराधिक गतिविधि में लिप्त है। उसके खिलाफ कई सारी चोरी, डकैती और छिनताई जैसी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है।