आज आसमान में एक अदभुत खगोलीय घटना देखने को मिली जिसे लोग आस्था से जोड़ कर भी देख रहे है। दरअसल आज आसमान में चंद्रमा और शुक्र ग्रह एक साथ चमकते काफी देर तक पूरे देश मे नजर आये तो इस दिलकश नजारे को देखने लोग छतों पर चले गये और कैमरों में कैद करने लगे और एक दूसरे को फ़ोन व्हाट्सएप्प से जानकारी भी देने लगे।दरअसल अभी चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है और आज माँ चंद्रघटा की आराधना भी होती है तो लोग इसे भक्ति और आस्था से भी जोड़ कर देखने लगे। परन्तु ये एक खोगलिय घटना है और ज्योतिष से देखा जाए तो चंद्रमा और शुक्र ग्रह है जो एक दूसरे के नजदीक आये है और ऐसा नजारा काफी समय बाद देखने को मिलता है हम भी ऐसे एक खगोलीय घटना ही मांन रहे है