क्रिकेट:-कोलकाता में पुष्करणा प्रीमियम लीग का आयोजन,पोस्टर विमोचन हुवा



कोलकाता खबर:-कोलकाता महानगर पुष्करणा प्रीमियम लीग का आयोजन होने जा रहा है जिसका पोस्टर विमोचन कल माँ मनसापुरण के दरबार में समाज के गणमान्य लोगों ने किया।आयोजन कर्ता श्री बसन्त किराड़ू ने बताया की 2 अप्रैल से इस टूर्नामेंट का आगाज फेडरेशन ग्राउंड विक्टोरिया में होगा और टूर्नामेंट में इस बार जो कोलकाता के पुष्करणा खिलाड़ी है वही खेलेगे। किशोर किराड़ू ने बताया की ये टूर्नामेंट हमारे प्रिय भाई स्व.सुनील जी व्यास की याद में किया जा रहा है। पोस्टर विमोचन में श्री केदार उपाध्य,ठाकुर व्यास, नारायण जी व्यास,जगदीश हर्ष ,रामदेव व्यास, बलदेव पुरोहित,कैलाश हर्ष ,अशोक व्यास, बुलाकी हर्ष ,अंकित व्यास और गणमान्य लोगों ने किया। आयोजन की बाकी जानकारी जल्दी ही बता दी जाएगी।

बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m