शहर जिला कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी ने ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से की मुलाकात


THE BIKANER NEWS.जोशी ने मंत्री को जनसमस्याओं से करवाया अगवत जोशी ने कहा सरकार ने बहुत पैसा दिया है मगर धरातल पर काम करने की जिम्मेवारी अफसरों की हे जो कही लचर नही रहनी चाहिए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद के सामने आनंद जोशी ने अपनी बात मंत्री की समक्ष रखी बीकानेर बिजली कंपनी की तानाशाही और उनके अधिकारियों के बर्ताव से जनता परेशान है ये मुद्दा भी जोशी ने उठाया जोशी ने बताया बकायदार पैसा देना चाहते है मगर आसान किस्त का प्रावधान कंपनी नही कर पा रही हे मार्च रिकवरी के नाम पर मामूली बकायदार का भी कनेक्शन काट देते है और विजीलेंश में लाखो के बिल बना देते है जिसे अब बर्दाश्त नहीं करेंगे मंत्री ने पूरी बात को सुनकर जिला कलेक्टर को संज्ञान लेने का कहा जोशी ने सरकार की घोषणाओं और निर्बाध बिजली देने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हो रहे कामों के लिए मंत्री का साधुवाद ज्ञापित किया.