बीकानेर। 18 वर्षीय युवक द्वारा मानसिक दबाव के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। जहां पर सी-33 कांता खतूरिया कॉलोनी के रहने वाले 18 वर्षीय गौरव पुत्र संजीव प्रजापत ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार युवक रीट परीक्षा के चलते मानसिक दबाव में था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।