कोलकाता स्टेशन के पास से करोड़ो के सोने के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार



कोलकाता खबर:-कोलकाता स्टेशन से सटे फ्लाईओवर के पास दो व्यक्ति संदेहजनक रूप से घूम रहे थे पास में ही जीआरपी जवान की नज़र उनपर पड़ी तो पास जाकर उसने पूछा और बेग की तलासी ली।बेग में लगभग 2करोड़ की कीमत का सोना पाया गया दोनों को GPR ने गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ जारी है।